दिल्ली के चांदनी महल इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी अचानक उनके उपर घर की छत गिर गई। जिसमें परिवार के छह लोग दब गए। जिनमें मां और बेटे दो लोगों की मौत हो गई ।
वहीं पुलिस के मुताबिक सुबह 4.45 बजे चितली कब्र स्थित करीब सौ वर्ष पुराने मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने देखा कि वहां मलबा फैला पड़ा है। मां-बेटे की मौत हो चुकी है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के वक्त सो रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक मलबे में दबकर रुखसार उनके बेटे आलियान की मौत हो चुकी है। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि रुखसार बच्चों को लेकर मायके आई हुई थी। रोज की रह ही वो बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान छत उन पर गिर गई।