Weather: धूल भरी आंधी के साथ आई बारिश ने कई इलाकों में मचाया कोहराम,मेट्रो सेवाएं बाधित,उड़ानें रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather: धूल भरी आंधी के साथ आई बारिश ने कई इलाकों में मचाया कोहराम,मेट्रो सेवाएं बाधित,उड़ानें रद्द

दिल्ली में मौसम ने करवट ली, शाम होते ही तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई…

दिल्ली में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात और उड़ानों पर असर पड़ा।

जी हाँ , बुधवार को दिनभर की भीषण गर्मी और उमस के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। देर शाम को तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने राजधानी में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया।

तेज हवाओं से पेड़ उखड़े, सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक जाम

कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं (79 किमी/घंटा तक) के कारण पेड़ उखड़ गए, सड़कें जलमग्न हो गईं और लंबे ट्रैफिक जाम लग गए।

मौसम के कहर से हवाई और मेट्रो सेवाएं प्रभावित

मौसम की इस बदली हुई स्थिति का असर हवाई यातायात और मेट्रो सेवा पर भी साफ दिखा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।

येलो लाइन मेट्रो पर यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा।

उड़ानों पर दिखा असर

एविएशन कंपनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी:

इंडिगो ने बताया कि “दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और गरज-चमक के कारण हमारी कई उड़ानों का समय प्रभावित हुआ है।”

एअर इंडिया ने कहा कि “दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों में बाधा आ सकती है।”

स्पाइसजेट ने भी खराब मौसम के चलते सभी उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना जताई।

IMD की रिपोर्ट : 79 किमी/घंटा तक रही हवा की रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली।

सफदरजंग में हवा की रफ्तार 79 किमी/घंटा दर्ज की गई।

पालम में 74 किमी/घंटा,

प्रगति मैदान में 78 किमी/घंटा और

पीतमपुरा में 65 किमी/घंटा तक रही।

शाम के तीन घंटों में सफदरजंग में 12.2 मिमी बारिश दर्ज

शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच, सफदरजंग में 12.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बारिश से राहत, पर रोजमर्रा की ज़िंदगी पर भारी असर

इस अचानक बदले मौसम ने दिल्लीवासियों को राहत तो दी, लेकिन इसके चलते परिवहन, यातायात और दैनिक गतिविधियों में काफी दिक्कतें आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।