Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, क्वेटा कार तेजी स्पीड से कैंटर में जा घुसी, एक की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, क्वेटा कार तेजी स्पीड से कैंटर में जा घुसी, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोल चक्कर के पास भीषण हादसा हुआ। हादसे में तेज रफ्तार से आ रही

दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना सामने आई है जिसमें तिलपता गोल चक्कर के पास दर्दनका हादसा हो गया । दरअसल, एक क्वेटा कार सामने से तेज रफ्तार में आई औऱ आगे से चल रहे कैंटर में जा घुसी, जिसकी वजह से क्वेटा कार कैंटर के नीचे ही फस गई औऱ इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और अन्य दो लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए है।
केंटर को काटकर गांड़ी को निकाला गया बाहर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आए दिन सड़क दुर्घटना के सामने आते रहते है और इन हादसों में लगभग एक की मौत होना तय ही होता है क्योंकि यह सड़क दुर्घटना काफी भयानक होती है। हालांकि, जब इस सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस के पास पुहंची तो वह तुरंत घटना स्थल पर गई और केंटर को अंदर से काटकर फसी हुई गांड़ी को बाहर निकाला और एक की जान भी चली गई थी। 
cantor hit from behind after breaking grill and overturning car  straightened on service lane death of driver | कैंटर ने पीछे से मारी टक्कर  : ग्रिल तोड़कर पलटी कार, चालक की मौत
पुलिस ने शुरू की छानबीन
इस मामले को लेकर स्थानीए पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्वेटा कार में सवार एक युवक की रोड एक्सिडेंट के दौरान ही मौके पर मौत हो गई थी। जबकि अन्य सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए औऱ उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दी है यह वाकई में सड़क दुर्घटना है या फिर मौत का खैल जो कि सोची समझी साजिश हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।