नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के फेस 4 के तहत आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर बनाया जा रहा है इंटरचेंज हब के रूप में उभरेगा। जनकपुरी से आरके आश्रम कॉरिडोर के तहत यहां पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। इस स्टेशन के बनने के बाद ब्लू लाइन से सफर करने वाले मेट्रो यात्रियों को नए इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। अभी तक ट्रेन बदलने के लिए लोगों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ता है, जहां काफी भीड़ होती है।
इस संबंध में डीएमआरसी का कहना है कि इस इंटरचेंज के बनने के बाद सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली में सफर करने वाले यात्रियों को घूम कर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इस इंटरचेंज की सुविधा लेकर आसानी से जल्द अपनी जगह पर पहुंच सकेंगे। इंटरचेंज की मदद से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि पैसे में भी बचत होगी।
बता दें कि मजेंटा लाइन के विस्तार के तहत बनाए जा रहे किस कॉरिडोर को नबी करीम जैसे व्यस्त बाजारों के इलाकों से गुजारा जाएगा। इस लाइन के बनने के बाद सदर बाजार सहित अन्य बाजारों में आने जाने के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी।