हर मतदाता को स्वेच्छा से मत देने का अधिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर मतदाता को स्वेच्छा से मत देने का अधिकार

वही आदर्श आचरण संहिता का सर्व पालन करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान अभ्यर्थियों के व्यय

विदिशा : विदिशा विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु नियुक्त किए गए पुलिस सेक्टर आिफसर और अन्य सेक्टर आफीसर के साथ-साथ व्यय लेखा परीक्षणकर्ता तथा आरो एवं एआरओ के लिए संयुक्त प्रशिक्षण विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.वी. सिंह ने पुलिस सेक्टर आफीसर एवं सेक्टर आिफसर से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया है। उनका संयुक्त रूप से ही भ्रमण करें। उन्होंने क्रिटिकल और बल्नरेबिल मतदान केन्द्रो का मापदण्ड कैसे करें कि विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हर मतदाता को स्वेच्छा से मत देने का अधिकार है और इस अधिकार से कोई भी वंचित नही होगा। मतदान को प्रलोभन, भय अथवा अन्य संसाधनों से डराने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उन्होंने भ्रमण के दौरान गांव में ग्रामसभा के माध्यम से ओपन फीडबैक लेने की बात कही। इसके पश्चात संदेह होने पर उन्होंने गोपनीय तरीको से तमाम जानकारी प्राप्त की जाएगी और प्रभावित करने वालो के खिलाफ सख्त कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव का कोई भी कार्य शार्टकट मैथर्ड से करने का प्रयास ना करें। आयोग के द्वारा जो दिशा निर्र्देश जारी किए गए है उनका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेश पाटीदार ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से निर्वाचन सामग्री वितरण, मतदाता सूची का मिलान, सीयू, बीयू और व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली, कनेक्शन करने की सरल प्रक्रिया तथा माॅकपोल कब कैसे करें कि जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सीयू और बीयू में कही कोई त्रुटि होती है अथवा कार्य करना बंद कर देता है तो अविलम्ब दूसरे सीयू, बीयू का उपयोग करने से पहले उनका माॅकपोल के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा जबकि उक्त कार्यवाही व्हीव्हीपैट में नही करनी होगी।

प्रशिक्षणार्थियों को एसएसटी, एफएसटी के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के लिए अभी से स्थलों का चिन्हांकन करना, पर्याप्त दल तैनात करना, इत्यादि की जानकारी दी गई। वही आदर्श आचरण संहिता का सर्व पालन करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संबंधी कार्यो का अपडेट कैसे करना है ओर किन प्रपत्रों में करना है कि भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।