सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि वकीलों के साथ टकराव की हालिया घटना के बाद बल के मनोबल को बढ़ाया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ (डीपीआरजीओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प की घटनाओं को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है।

दिल्ली: वायु में मामूली सुधार के बाद ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

पत्र में कहा गया है, ‘‘जांच पूरी होने तक किसी भी वकील के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किये जाने के निर्देश में संशोधन की आवश्यकता है। पुलिस अधिकारियों के निलंबन और तबादले को चुनौती दी जानी चाहिए क्योंकि दोषी वकीलों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई का आदेश नहीं दिया गया है।’’ 
डीपीआरजीओए के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी करनाल सिंह ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उचित सहायता और भरोसे का आश्वासन देकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी शिकायतों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के लिये पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) पर अपने परिवार के साथ जमा होकर मौन प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती है। उन्हें सहानुभूति देने की आवश्यकता है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।