विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री प्रदीप शर्मा को

ग्वालियर : विधानसभा आम निर्वाचन-2018 से संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत अधिकारियों की नियुक्ति की है। सभी प्रभारी अधिकारियों के सहयोग के लिए टीम भी गठित की गईं हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता व संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का पालन कराने का दायित्व नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा को सौंपा गया है।

मतदान दलों की व्यवस्था व प्रशिक्षण व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति तथा मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं प्रेक्षकों की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। मतदान दलों के परिवहन एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप केरकेट्टा निभायेंगे। इसी प्रकार निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जाँच कराने की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर श्री बी बी अग्निहोत्री,

डाक मत पत्र, सर्विस मतदाता व ईटीपीबीएस व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री के के सिंह गौर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला अधिकारी श्री आर के पाण्डेय को भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन पास, रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करना और उसे निर्वाचन आयोग व सीईओ भोपाल से प्रेषित करने सहित अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी के दायित्व भी सौंपेः संयुक्त कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण का रिटर्निंग ऑफीसर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री शिवम वर्मा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार के रिटर्निंग ऑफीसर की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार श्री अशोक चौहान एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री प्रदीप शर्मा को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।