दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, 50% से ज़्यादा लोग होम आइसोलेशन में हुए ठीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, 50% से ज़्यादा लोग होम आइसोलेशन में हुए ठीक

दिल्ली में कोविड-19 से अब तक उबरे कुल 2,24,375 लोगों में से 50 प्रतिशत से अधिक लोग घर

दिल्ली में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,827 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2.64 लाख के पार पहुंच गए हैं। जबकि बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5,147 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से अब तक उबरे कुल 2,24,375 लोगों में से 50 प्रतिशत से अधिक लोग घर में होम आइसोलेशन में रहते हुए ठीक हुए हैं। मई के पहले सप्ताह से 23 सितम्बर तक कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले कुल 1,34,113 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया जिसमें से 1,13,374 को प्रोटोकॉल के अनुसार छुट्टी दे दी गई। आपको बता दें दिल्ली सरकार की होम आइसोलेशन की सोच बढ़ते मामलों को संभालने के लिए एक बहुत ही उपयोगी तरीके के तौर पर सामने आई है। 
1601095990 over 20000 houses marked home quarantine in delhi lt governor
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, होम आइसोलेशन कर रहे सबसे अधिक 3,077 उपचाराधीन कोविड-19 रोगी पश्चिम जिले के है। इसके बाद 2,261 रोगी उत्तर-पश्चिम जिले के, 1,844, दक्षिण-पश्चिम जिले में, 1,808 दक्षिण जिले में और 1,710 पूर्वी जिले में हैं। 
आंकड़ों के अनुसार होम आइसोलेशन में सबसे कम 759 कोविड-19 रोगी उत्तर-पूर्व जिले में और 989 मरीज नई दिल्ली में हैं, जबकि बाकी जिलों में इनकी संख्या 1,000-2,000 के बीच है। अगर कोविड-19 से हुई मौत के आंकड़ों की बात करे तो  41 लोगों की मौत होम आइसोलेशन के दौरान हुईं। 

बिहार के ‘रोबिनहुड’ ने नीतीश की जमकर तारीफ की, NDA में हो सकते हैं शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।