‘सरकारी वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करना चिंता का विषय’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सरकारी वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करना चिंता का विषय’

NULL

नई दिल्ली: लंबे समय से दिल्ली की सड़कों पर बिना उचित प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र(पीयूसी) के चल रहे सरकारी वाहनों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधान सभा विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि यह सिलसिला दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार तथा आम जनता के बीच बढ़ते हुए अविश्वास की ओर संकेत करता है। उन्होंने कहा कि इस समय जब शहर में प्रदूषण अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है, सरकारी वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करना गंभीर चिंता का विषय है और सरकार व दिल्ली के नागरिकों के बीच बढ़ते अविश्वास के और बढ़ने की और इशारा करता है।

विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक, कुछ खबरों में देखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, पर्यावरण मंत्री सहित, सभी मंत्रियों की सरकारी गाड़ियां बिना प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के चल रही हैं। इन गाड़ियों में नेता विपक्ष व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष की गाड़ियां भी शामिल है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की सडकों पर हजारों की संख्या में वाहन बिना प्रदूषण नियंत्रण जांच प्रमाणपत्र के चल रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि दिल्ली की सड़कों पर बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र वाले वाहन न चलें इसके लिए एक कुशल एवं प्रभावी व्यवस्था का होना अति आवशयक हो जाता है जिससे ये गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण न फैलाएं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।