केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा के संबंध में ऑनलाइन अनुरोध प्राप्त हुआ : विदेश मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा के संबंध में ऑनलाइन अनुरोध प्राप्त हुआ : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय को बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को लेकर राजनीतिक मंजूरी के

विदेश मंत्रालय को बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को लेकर राजनीतिक मंजूरी के संबंध में एक आग्रह प्राप्त हुआ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि समर्पित पोर्टल पर इस संबंध में राजनीतिक मंजूरी के लिये एक अनुरोध प्राप्त हुआ है।
इस मुद्दे पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अभी अभी बताया गया है कि मंत्रालय के समर्पित आनलाइन पोर्टल पर एक ‘एंट्री’ राजनीतिक मंजूरी के लिये प्राप्त हुई है।’’उन्होंने कहा कि इस यात्रा के संबंध में आज सुबह या दोपहर को एक इंट्री प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये सिंगापुर जाना चाहते हैं । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा से जुड़ी फाइल को ख़ारिज कर दिया और कहा कि मेयर के सम्मेलन में मुख्यमंत्री का भाग लेना गलत चलन बनेगा ।
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विदेश मंत्रालय से मुख्यमंत्री राजनीतिक मंजूरी मांगेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।