नाराज कुमार विश्वास के राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से बगावती तेवर जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाराज कुमार विश्वास के राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से बगावती तेवर जारी

NULL

राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता और कवि कुमार विश्वास का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर हमला लगातार जारी है। विश्वास ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कार्यक्रम में कुमार विश्वास से राज्यसभा टिकट नहीं मिलने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बहुत ही व्यंज्ञ भरे और अपने चिरपरिचित अदांज में जवाब दिया ‘ मेरे लहजे में जी हुजूर न था-इससे ज्यादा मेरा कसूर न था।’

उन्होंने साक्षात्कार का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है। टेलीविजन चैनल पर यह साक्षात्कार आज रात दिखाया जायेगा। कुमार विश्वास ने साक्षात्कार में कहा ‘ मैं तो केवल एक मोहरा हूं पिछले सात महीनों से-इस माहिष्मति की शिवगामी देवी कोई और है जो हर बार नये कटप्पा लाकर मुझ जैसे बाहुबिलयों की हत्या कर देती है।’ मेरा उनसे आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से आए गुप्ताज से मिले योग ‘दान’ का कुछ दिन आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें।’

टिकट नहीं मिलने नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने कल दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के केजरीवाल सरकार गिराने की साजिश के आरोपों पर भी जमकर हमला किया था। उन्होंने राय के आरोपों का जोरदार तरीके से जवाब देते हुए कहा था, पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष। पीएसी मेंबर-राष्ट्रीय प्रवक्ता-विधायक और मंत्री जैसे नौ पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज सात महीने बाद उनकी कुंभकणी नींद खुली हैं। पार्टी ने उनके बयान से भी किनारा कर लिया है।

उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में राय के समर्थन में रैलियां कर करके वोट मांगे थे। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान बाबरपुर में राय के समर्थन में रैलियां करने गये थे। इस बार सुशील गुप्ता की रैली करवा कर सांसद बनें, प्रधानमंत्री बनें, किम जोंग उन ने उन्हें भी बहुत तंग कर रखा है, लगे हाथ संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष भी बन जाएं, थोडा विश्व शांति भी हो जायेगी, अभी तो थोड़ आनंद लें।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।