राठौड़ ने डीडी न्यूज के मृत कैमरामैन के परिवार को 15 लाख रु देने की घोषणा की  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राठौड़ ने डीडी न्यूज के मृत कैमरामैन के परिवार को 15 लाख रु देने की घोषणा की 

NULL

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में मारे गए डीडी न्यूज के कैमरामैन के परिवार को 15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। आधिकारिक बयान के अनुसार राठौड़ ने कहा कि 10 लाख रुपए दूरदर्शन द्वारा अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे और बाकी पांच लाख रुपए ‘पत्र सूचना कार्यालय’ के पत्रकार कल्याण कोष से दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई। इससे पहले राठौड़ ने ट्वीट किया था, ‘‘दंतेवाड़ा में डीडी न्यूज की टीम पर हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे कैमरामैन अच्युतानंद साहू और सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत से बहुत दुखी हूं। ये उग्रवादी हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकेंगे। हम जीतेंगे।’’

राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कैमरामैन के परिवार को पूरी सहायता देने का वादा किया था। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनके (कैमरामैन) परिवार का ख्याल रखेंगे। हम उन सभी मीडियाकर्मियों को सलाम करते हैं और उनकी बहादुरी को याद करते हैं, जो इस तरह की खतरनाक परिस्थितियों में कवरेज के लिये जाते हैं।’’ बयान में कहा गया कि दूरदर्शन की टीम चुनाव पूर्व कवरेज के लिए दंतेवाड़ा जा रही थी, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।