राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदलकर रखा गया 'अमृत उद्यान', नाम बदले जाने पर किसने क्या कहा, जानिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदलकर रखा गया ‘अमृत उद्यान’, नाम बदले जाने पर किसने क्या कहा, जानिए

केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया जहाँ केंद्र सरकार ने ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत

केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया जहाँ केंद्र सरकार ने ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है। केंद्र सरकार ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है। 
‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ रखा गया 
केंद्र सरकार ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है। सरकार के इस फैसले पर नया विवाद शुरू हो गया है।इस मसले पर मौलानाओं का कहना है कि मोदी सरकार ने ऐसा हिंदुओं को खुश करने के लिए किया है।मुस्लिम मौलवी साजिद राशिद ने कहा कि हिंदुओं को खुश करने के लिए मुगल गार्डन का नाम बदल गया है। मेरा मानना है की अगर सरकार को नाम ही बदलना था तो झूठे वादे न करती। यदि ऐसा ही चलता रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी बना दिया जाएगा। कोई एक समूह मोदी को ही राष्ट्रपति मानने लगेंगे।
1674988337 28rashtrapati bhavan
गार्डन का नाम बदलने का सिलसिला शुरू, निंदनीय- पूर्व केंद्रीय मंत्री
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नाम बदलना भारतीय जनता पार्टी सरकार की ये आदतों में शुमार है। वो अभी तक शहरों और सड़कों का नाम बदलते रहे हैं। अब गार्डन का नाम बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए वो अपना गार्डन बनाएं और उसका अपनी मर्जी से नाम रखें। नई सरकार आएगी वो भी नाम बदलेगी। फिर कोई सरकार आएगी वो भी नाम बदलेगी।सरकार अपना काम करे। मोदी सरकार विकास का काम करे।नाम बदलने की राजनीति की मैं निंदा करता हूं। बनाई हुई चीज का नाम बदलने का हक इनको नहीं है। अपने बच्चे का नाम पडोसी नहीं रखते. इसे विकास का नाम नहीं दिया जा सकता। अंग्रेजों के रक्खे हुए नाम को बदलना इतिहास नहीं है। नासमझ लोगों के हाथ में अब सरकार आ गई है।
1674988357 zdmcgta8ed7fuoe 202301953398
नाम बदलने को लेकर खड़े हो रहे कई सवाल 
इस मसले पर एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या मुगल गार्डन और टीपू सुल्तान गार्डन का नाम बदलने से देश का विकास हो जाएगा? बेरोजगारी खत्म हो जाएगी? क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ जाएगी? सच यह है कि बीजेपी लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल नामकरण की राजनीति कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।