बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि अपराधियों ने सरकार के हाथ-पैर बांध कर कंबल ओढ़ दिया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिए मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा, ‘बिहार में फिरौती के लिए अपहरण कर निर्मम हत्या करना आम बात हो गयी है।
पहले व्यवसायी, फिर महिला और बैंक प्रबंधक का अपहरण कर उसकी हत्या।’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अपराधियों ने बिहार सरकार के हाथ-पैर बांध कर कंबल ओढ़ दिया है ताकि इन्हें शर्म नहीं आये। रहस्यमयी गृहमंत्री गायब हैं। श्री यादव ने जिउतिया पर्व के मौके पर गंगा स्नान के लिए गई महिला के साथ दिनदहाड़ बलात्कार किये जाने के मामले पर कहा कि यह अमानवीय घटना तथाकथित सुशासनी बिहार की राजधानी पटना की है। इतनी शर्मनाक घटना के बाद भी मुख्यमंत्री का मौन लोकतंत्र और सभ्य समाज के लिए त्रहर है।