रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप, कहा- 'सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को खोखला कर बना दिया स्लम' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप, कहा- ‘सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को खोखला कर बना दिया स्लम’

दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली

दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ दिल्ली को भ्रष्टाचार से खोखला कर दिया तो दूसरी तरफ कोई विकास कार्य न कर इसे स्लम बना दिया। पिछले आठ सालों के दौरान दिल्ली बहुत पिछड़ गई है। 
 विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा 
आपको बता दें कि बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महरौली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के जन चेतना अभियान के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की सारी मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है।वह आम आदमी का मुखौटा पहनकर आए और अब जनता के करोड़ों रुपए लूटकर सत्ता पर विराजमान हैं। जनता उनकी असलियत समझ चुकी है।बता दें कि दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राजधानी में घर-घर जाकर झूठ कहीं का अभियान के तहत जन चेतना सभाएं आयोजित कर लोगों कोअसीएम अरविंद केजरीवाल के कारनामों की पोल खोलने में जुटी है। 
केजरीवाल को कुर्सी से हटा नहीं दिया जाएगा
दरअसल, सीएम अरंविद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वह आम आदमी की तरह ज्यादा से ज्यादा चार कमरों वाले मकान में ही रहेंगे। अब उन्होंने सरकारी आवास के आसपास के कई कोठियों को मिलाकर एक राजमहल बना लिया। उसमें महाराजाओं वाली जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने यह राशि उस वक्त खर्च की जब कोरोना महामारी के दौरान जनता अस्पतालों में बेड, दवाइयों, डॉक्टरों और ऑक्सीजन के लिए भटक रही थी और सड़कों पर मौतें हो रही थीं। बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल की पोल खोलने के लिए सड़कों पर उतर आई है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केजरीवाल को कुर्सी से हटा नहीं दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।