राकेश टिकैत ने किया केजरीवाल का बचाव, कहा- विश्वास को मिल जाती राज्यसभा की सीट तो वो नहीं लगाते ऐसे आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकेश टिकैत ने किया केजरीवाल का बचाव, कहा- विश्वास को मिल जाती राज्यसभा की सीट तो वो नहीं लगाते ऐसे आरोप

भारतीय किसान यूनियन (भाकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कुमार विश्वास पर

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए जाने के बाद अब भारतीय किसान यूनियन (भाकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कुमार विश्वास पर ही तीखा पलटवार किया है। 
अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन  

टिकैत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास भी पहले इनकी पार्टी में थे। उनका राज्यसभा को लेकर कुछ विवाद था। अगर कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते। मुझे केजरीवाल के बारे में ऐसा कुछ नहीं लगता।  
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप  
बता दें कि बीते दिनों कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तान अलगाववादियों संग रिश्ते रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि 2017 में केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या खालिस्तान के पीएम।’ कुमार विश्वास ने तब केजरीवाल को खालिस्तानी अलगाववादियों को आगे बढ़ाने के खिलाफ चेतावनी भी दी थी, लेकिन केजरीवाल ने उन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और कहा था कि वह सब मैनेज कर लेंगे। 

DELHI CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 635 नए मामले आए सामने, संक्रमण की दर 1.13%

देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां, उनके शीर्ष के नेता मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं 
‘आप’ संयोजक ने सवाल करते हुए कहा कि यह चल क्या रहा है? इन्होंने नौटंकी बना दिया है। देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां, उनके शीर्ष के नेता मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं। इस तरह से सुरक्षा के ऊपर डील की जाती है। मैं समझता हूं कि आतंकवादी दो किस्म के होते हैं। एक वो आतंकवादी होते हैं, जो जनता में खौफ फैलाते हैं। एक वो आतंकवादी होते हैं, जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाते हैं। आज ये सारे भ्रष्टाचार इकट्ठे हो गए हैं। सारे चोर-लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं। जनता के लिए तो मैं स्कूल और अस्पताल बनवाता हूं, लेकिन इन लोगों के लिए मैं आतंकवादी हूं।  
नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है 
केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कहते रहे हैं, जिससे मुझे हंसी आती है, जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह आज देश को 12,430 क्लासरूम समर्पित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है। अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। ये स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे। हम स्कूल नहीं बना रहे हैं, हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं।  
कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई  
दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी CRPF के जरिए कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा था कि सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। 
समीक्षा करने के बाद तथा खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है। समीक्षा के बाद विश्वास को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी CRPF के जरिए वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।