सिंघु बार्डर पर हत्या मामले में राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-किसान आंदोलन इससे बदनाम नहीं होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंघु बार्डर पर हत्या मामले में राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-किसान आंदोलन इससे बदनाम नहीं होगा

इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 24 घंटे के बाद अपनी चुप्पी

बीते दिन सिंघु बॉर्डर पर यानी गुरुवार रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां कृषि कानूनों  का विरोध कर रहे किसानों के मंच के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसका एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया था। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी थे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लिया। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 24 घंटे के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “जो हुआ ग़लत हुआ। 5 घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस अपनी जांच कर रही है… किसान आंदोलन इससे बदनाम नहीं होगा, कोई अगर व्यक्तिगत काम करता है तो उसकी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी होती है। किसान आंदोलन इस तरह की कोई इजाज़त नहीं देता”1634401822 dead
वहीं, साहिबाबाद में कृषि कानून विरोधियों ने शनिवार को लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर यूपी गेट पर सरकार और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का पुतला फूंका। इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार स्वयं डटे रहे। संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर देशव्यापी आंदोलन का एलान किया है। उसके तहत शनिवार को पुतला फूंकने का कार्यक्रम था। यूपी गेट के प्रदर्शनकारियोंने उसी के मद्देनजर यहां पुतला फूंका। इसको लेकर सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। क्षेत्र को सात जोन और 13 सेक्टर में बांट कर पांच-पांच उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक की तैनाती की गई। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार निगरानी में जुटे रहे।
नहीं फूंकने दिया पुतला
भारतीय किसान यूनियन अंबावत ने भोपुरा पर पुतला फूंकने का एलान किया था। प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उन्हें पुतला दहन नहीं करने दिया। उन्हें तीन घंटे तक थाने में रखा।
कल है रेल रोको कार्यक्रम
संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आंदोलन के कई कार्यक्रम शामिल हैं। सोमवार को रेल रोको कार्यक्रम है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
आइजी ने दिए दिशा-निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने यूपी गेट पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की। प्रदर्शनकारियों के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।