मणिपुर हिंसा को विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावार है, विपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री खुद संसद में आकर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करे, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी और हंगामा करना शुरु कर दिया, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया, वहीं राज्यसभा की कार्रवाही सोमवार तक स्थागित हो गई है, जब से ससंद की कार्रवाही शुरु हुई तब से लगातार ससंद की कार्रवाही हंगामे के कारण बाधित रही है।
मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावार
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के सांसदों की ओर से संसद परिसर में मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। राज्यसभा के नेता विपक्ष के चैंबर में विपक्षी दलों के कई सांसदों की एक बैठक चल रही है. इस बैठक में सदन में विपक्षी दलों की रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
अविश्वस प्रस्ताव के जरिए विपक्ष और केंद्र सरकार होंगे आमने-सामने
आपको बता दें कि विपक्ष दलों ने केंद्र सरकार को मणिपुर मुद्दे पर घेरने के लिए अविश्वस प्रस्ताव पेश किया है, लोकसभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, जल्द ही इस प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तारीख की घोषणा की जाएगी।