अनाज मंडी हादसे के मृतकों को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनाज मंडी हादसे के मृतकों को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि

राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में फैक्ट्रियों में रविवार को

राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में फैक्ट्रियों में रविवार को आग लगने से मारे गए 43 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापाति एम वेंकैया नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम किए जाए जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें और सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जाए ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों। 
1575876200 anaj mandi
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विजय गोयल ने कहा कि ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन इन्हें रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। उपहार सिनेमा अग्नि हादसे से भी कुछ सबक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें यह नहीं कहना चाहिए कि इस हादसे के लिए किसकी गलती है, या किसकी नहीं है और मिलजुलकर हमें ऐसी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 
1575876166 vijay goel
वही, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के हादसे रोकने के लिए मिलजुकर प्रयास करने होंगे। इस मौके किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए न तो दिल्ली सरकार और न ही दिल्ली नगर निगम को दोषी करार दिया जाना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मिल-बैठकर कोई उपाय निकाले जाने चाहिए। इससे पहले सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली: अनाज मंडी में 24 घंटे बाद फिर लगी इमारत में आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।