बारिश ने खोली AAP सरकार की पोल, अंडरपास में भरे पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश ने खोली AAP सरकार की पोल, अंडरपास में भरे पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार शाम हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद प्रहलादपुर अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण एक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद प्रहलादपुर अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई है। बता दें कि, सोमवार रात को रेलवे अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति के पानी में डूबने के संबंध में थाना पुल प्रहलादपुर में एक पीसीआर को कॉल प्राप्त हुई थी। जिसके बाद तुरंत पुलिसकर्मी वहां पहुंचे जहां पानी भरा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने बचाव दल को वहां बुलाया और शव को बाहर निकाला गया।  
व्यक्ति के दाहिने हाथ पर है ‘किरण आई लव यू’ का टैटू
प्रहलादपुर अंडरपास में मृत मिले व्यक्ति की उम्र 45-50 वर्ष तक बताई जा रहे है। हालांकि अभी शव की शिनाख्त नहींं हो सकी है। खबरों के मुताबिक व्यक्ति के दाहिने हाथ पर ‘किरण आई लव यू’ का टैटू बनवाया हुआ है। पोस्टमॉर्टम ने शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है। खबरों के मुताबिक यह व्यक्ति प्रह्लादपुरपुल से बदरपुर की ओर जा रहा था। 

1653976444 barish

पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, रेलवे अंडरपास पर किसी भी व्यक्ति या वाहन की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए पहले से ही बैरिकेड्स लगाए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने प्रहलादपुर थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।