रेलवे स्टेशन अतिक्रमण मुक्त : महेश गिरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे स्टेशन अतिक्रमण मुक्त : महेश गिरी

NULL

पूर्वी दिल्ली: दिल्ली के दो व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में से आनंद विहार और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिक्रमण होने की वजह से यहां आने वाले लाखों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां रेहड़ी-पटरी वालों के साथ-साथ अनधिकृत रूप से सवारी गाड़ियां भी सड़कें घेरे रहती हैं। इसलिए इन जगहों से अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। यह कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय मंत्री और पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी का। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर उक्त समस्याओं से अवगत भी कराया है।

उनका कहना है कि आनन्द रेलवे स्टेशन के साथ ही मेट्रो स्टेशन व अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा भी है। जहां से यूपी-बिहार से आने वाले यात्रियों का आवागमन काफी संख्या में होता है। यहां अतिक्रमण की वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व ही आनन्द विहार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास से यात्रियों की सुविधा के लिए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कई विभागों द्वारा सामूहिक रूप से अनधिकृत अतिक्रमण को हटाया गया था। लेकिन इसके 10 दिन बाद ही स्थिति जस के तस हो गई। सांसद ने कहा कि मैंने एलजी से उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि अतिक्रमण हटाये गए स्थानों पर पेड़-पौधों लगाकर यहां पर हरित क्षेत्र के रूप में तब्दील किया जाए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।