दिल्ली में रेलवे ट्रैक के किनारे बिछ सकते हैं बाड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में रेलवे ट्रैक के किनारे बिछ सकते हैं बाड़े

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैठक में रेलवे से होने वाली दुर्घटना को रोकने पर चर्चा की जाएगी

नई दिल्ली : अमृतसर में रेल हादसे के बाद अन्य इलाकों में रेलवे की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस भी अपने क्षेत्र को चाक-चौबंद करने के लिए लगातार रेलवे अधिकारियों से संपर्क में है, तो वहीं पड़ोसी रेलवे अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी बेशक इसे नियमित अंतराल पर होने वाली बैठक बता रहे हैं, लेकिन बैठक में चर्चा होने वाले मुद्दों में दुर्घटना को रोकने वाले मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को इंटरस्टेट को-ऑडिनेशन बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग अलग राज्य के रेल सुरक्षा से जुड़े 20 अधिकारी शामिल होंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैठक में रेलवे से होने वाली दुर्घटना को रोकने पर चर्चा की जाएगी और निष्कर्ष के बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। बैठक में दुर्घटना के अलावा टूटी दीवारों को लेकर भी चर्चा होगी और जल्द से जल्द टूटी दीवारों को चिन्हित करके उन्हें दुरुस्त करवाने की कवायद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के लिए स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बैगेज स्कैनर लगाते हैं, जबकि असामाजिक तत्व टूटी दीवारों से रेलवे प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को भी खास मुद्दों में शामिल किया गया है, जिसके लिए संवेदनशील इलाकों का चयन करके वहां पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दस सूत्रीय मुद्दों की सूची बनाई गई है, जिसको लेकर दूसरे सुरक्षा प्रतिनिधियों से चर्चा होगी और बाद में इसके बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।

रेलवे ट्रैक पर क्‍यों होते हैं पत्‍थर, जानकर उड़ जाएंगे होश

– रवि भूषण द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।