पर्यटकों के लिए रेल संग्रहालय रात में नौ बजे तक खुला रहेगा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्यटकों के लिए रेल संग्रहालय रात में नौ बजे तक खुला रहेगा 

NULL

नयी दिल्ली ; राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से निर्णय लिया है कि यह संग्रहालय रात के नौ बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। संग्रहालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस इस बात की वकालत कर रहे हैं कि पर्यटकों को पसंद आने वाली जगहों को शाम के बाद भी खोला जाए। राष्ट्रीय रेल संग्राहलय (एनआरएम) के निदेशक अमित सौराष्ट्री ने बताया, ‘‘ हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं। हमें उन पर्यटकों को इसके लिए अलग पैकेज देना होगा जो रात में यहां घूमने आएंगे। हम उस पर काम कर रहे हैं।

लेकिन संग्रहालय शाम में छह बजे से लेकर नौ बजे रात तक खुलेगा।’’ मौजूदा समय में यह संग्रहालय सोमवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक खुला रहता है। अब इस संग्रहालय का नया समय एक मई से सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा और शाम छह बजे से रात नौ बजे तक होगा। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक यहां रेल संग्रहालय में कम से कम आधा दिन बिताए इसके लिए नाइट पैकेज की शुरुआत की जाएगी जिसमें लाइट और साउंड शो भी शामिल होगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।