Delhi Police: लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया समेत कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Police: लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया समेत कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी

Delhi Police Action: दहशत का पर्याय बन चुके लॉरेंस बिश्नोई समेत आधा दर्जन बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली

Delhi Police Raid on Gangsters Hideouts : गैंगस्टरों के खौफ को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा देश के कुख्यात गैंगस्टरों के ठिकानों पर रातभर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इन गैंगस्टरों से जुड़े सक्रिय और वांटेड अपराधियों के भी ठिकानों पर छापे पड़े हैं।

इन इलाकों में हुई छापेमारी

दिल्ली में बाहरी दिल्ली और द्वारका के इलाके, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला, संगम विहार आदि इलाकों में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

हिरासत में लिए गए कई बदमाश

रिपोर्ट्स के अनुसार कई बदमाश हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गैंगस्टरों ने अपने गुर्गों से ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या को अंजाम दिलाया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस अपने इलाके में इन गैंगस्टर से जुड़े बदमाशों के घरों में छापेमारी शुरू कर दी।

लॉरेन्स के 7 शूटर्स हुए थे गिरफ्तार

अक्तूबर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया था। सभी शूटर पंजाब और आसपास के राज्यों से पकड़े गए थे। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। गिरफ्तार शूटरों से भी स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। ऐसी जानकारी सामने आई थी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है, उस पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोप-पत्र दायर किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।