दो दिवसीय दौरे के लिए इंदौर पहुंचे राहुल, महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो दिवसीय दौरे के लिए इंदौर पहुंचे राहुल, महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

महासचिव दिग्विजय सिंह किसी ‘आवश्यक कार्य’ के चलते उनके दौरे में उनके साथ मौजूद नहीं रहेंगे। दिग्विजय सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंच गए। इंदौर पहुंचकर राहुल ने प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और इसी के साथ ही राजनीतिक तौर पर अहम माने जाने वाले मालवा-निमाड़ क्षेत्र के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत की। गांधी ने मंत्रोच्चार के बीच ऐतिहासिक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सफेद धोती पहनकर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर के अधिकृत पुजारी पंडित धनश्याम तिवारी ने गांधी को पूजा अर्चना करवाई। राहुल लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंदिर में मौजूद थे। कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि राहुल गांधी दूसरी बार महाकालेश्वर मंदिर आये हैं। इससे पहले वह वर्ष 2010 में यहां आये थे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वह पहली बार महाकालेश्वर मंदिर आये हैं।

अपने इस दौरे के दौरान वे इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, धार, खरगोन, महू में आमसभा करने के साथ ही इंदौर में रोड-शो करेंगे। लेकिन, कार्यक्रम के दौरान पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह मौजूद नहीं होंगे। राहुल गांधी का विशेष विमान से इंदौर पहुंच कर हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाने का कार्यक्रम है।

महाकाल की शरण में सियासी आलाकमान, शाह के बाद ‘शिव भक्त’ राहुल लगायेंगे हाजिरी

कल सुबह राहुल गांधी संपादकों और पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे। दोपहर में वे व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। कल ही वे धार और खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे। कल शाम वे महू पहुंचकर अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। सभी कार्यक्रमों के बाद कल शाम वे इंदौर से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

आवश्यक काम के चलते दौरे में दिग्विजय सिंह नहीं होंगे शामिल 

वहीं पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह किसी ‘आवश्यक कार्य’ के चलते उनके दौरे में उनके साथ मौजूद नहीं रहेंगे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें एक आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है और इसलिए वे राहुल गांधी के इंदौर और उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहेंगे। उन्होंने इसके लिए क्षमा मांगते हुए सभी से अपील की है कि वे राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।