कांग्रेस मुख्यालय में लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस मुख्यालय में लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल

NULL

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के साथ पार्टी का संपर्क बढ़ाने के प्रयास के तौर पर बुधवार से यहां पार्टी मुख्यालय में जनता से मुलाकात शुरू करेंगे। इसके तहत वह जनता से एक घंटे के लिए मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को बताया, ‘राहुल गांधी जी कल (बुधवार) से आम जनता से मुलाकात और बातचीत शुरू करेंगे।’

अपनी मां सोनिया गांधी से दिसंबर 2017 में पार्टी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल पहली बार 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत शुरू करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल ने पार्टी कार्यालय में सप्ताह में दो बार पार्टी पदाधिकारियों और सप्ताह में एक बार आमजन के साथ संवाद करने का निर्णय लिया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।