छत्तीसगढ़ में बोले राहुल, नोटबंदी से गरीबों पर पड़ी मार, अमीरों को मिला लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ में बोले राहुल, नोटबंदी से गरीबों पर पड़ी मार, अमीरों को मिला लाभ

नोटबंदी की वजह से फर्जी कंपनियों की पहचान हुई। और उसकी वजह से आपको जमानत लेनी पड़ी। आप

छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोला और कहा कि नोट बंद करने से गरीबों को नुकसान हुआ और ‘सूट-बूट’ पहनने वाले अमीरों को फायदा हुआ। छत्तीसगढ़ रैली में राहुल ने एक बार फिर राफेल विमान सौदे के जरिये उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को लाभ पहुंचाने का अपना आरोप भी दोहराया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों से 30 हजार करोड़ रुपये छीनकर उद्योगपति की जेब में डाल दिये। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो सरकार में आने के 10 दिन के भीतर राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर देगी। राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) कहा था कि नोटबंदी से लोगों के तकियों के अंदर से पैसा बाहर निकला। वह सही हैं।

कालेधन को सफेद करने का घोटाला था नोटबंदी : कांग्रेस

लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पैसा किससे छीना गया। सभी गरीबों को कतारों में लगना पड़ा। क्या कोई अरबपति कतार में लगा था? क्या सूट-बूट पहना कोई व्यक्ति कतार में दिखा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री ने अमीरों का काला धन सफेद में बदलने में मदद की। उन्होंने गरीबों का पैसा लिया और अमीरों को लाभ पहुंचाया।’’

मोदी ने नोटबंदी के लिए खुद को निशाना बनाये जाने पर सोमवार को राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा कि उन्हें ‘मां-बेटे’ की जोड़ी से ईमानदारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है जो जमानत पर हैं। प्रधानमंत्री ने सोनिया और राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा था, ‘‘वे नोटबंदी का हिसाब चाहते हैं।

नोटबंदी की वजह से फर्जी कंपनियों की पहचान हुई। और उसकी वजह से आपको जमानत लेनी पड़ी। आप क्यों भूल जाते हैं कि नोटबंदी की वजह से आपको जमानत मांगनी पड़ी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।