राहुल कहते हैं कांग्रेस आएगी, 55 साल आकर भी क्या किया : शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल कहते हैं कांग्रेस आएगी, 55 साल आकर भी क्या किया : शाह

शाह ने चुनावी जनसभा में कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, 55 साल तक आपने राज

पत्थलगांव (छत्तीसगढ़) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, 55 साल तक आपने राज किया। छत्तीसगढ़ के लिए आपने क्या किया? पहले इसका हिसाब दीजिए।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए धान खरीदी, बोनस की बात कहती है, इससे पहले वे कहां थे?

शाह ने कहा, ‘अरे भैया! आएंगे क्या, आए तो हुए थे ही। दिग्गी और जोगी राजा का शासन सबने देखा। इन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया। जब वोट मांगने की बारी आती है, तब झूठे अश्वासन के साथ वोट मांगने आ जाते हैं, झूठे एटीएम की तरह हैं ये।’

भाजपा अध्यक्ष ने दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि जूदेव ने जीवनभर क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है। प्रदेश की जनता जूदेव के योगदान को नहीं भूल पाएगी। यहां की लोक संस्कृति और परंपरा को सुरक्षित रखने के लिए जूदेव ने राजा होते हुए भी गरीब और आदिवासियों के पैर धोकर काम किया।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरगुजा-बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाके में शिक्षा के लिए क्या काम किया हैं? भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी खोलकर इन क्षेत्रों का विकास किया। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद डबल इंजन की तरह छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है।

जो कहती है उसे करके दिखाती है, कभी झूठा वादा नहीं करती कांग्रेस : राहुल

उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं और पूछ रहे हैं कि भाजपा ने क्या किया। हम कहते हैं कि उनकी चार पीढ़ी की सरकार रही, यदि विकास किया होता तो छत्तीसगढ़ भी गुजरात की तरह विकसित रहता।’

शाह ने कहा, ‘129 योजनाएं हमारी सरकार चला रही है। सभी योजनाओं को पढ़कर सुनाऊंगा तो समय बीत जाएगा। जब कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 48 हजार 88 करोड़ रुपये देते थे, जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये देना शुरू किया। कांग्रेस ने कभी किसानों को बोनस दिया क्या? हमने एक रुपये किलो चावल से गरीबों की भूख को शांत करने का काम किया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।