राहुल गांधी दिल्ली में आज करेंगे लोकसभा का आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी दिल्ली में आज करेंगे लोकसभा का आगाज

दिल्ली में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ में बूथ अध्यक्षों का महासम्मेलन आयोजित किया जा

नई दिल्ली : सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली के आईजी स्टेडियम से लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं। दिल्ली में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ में बूथ अध्यक्षों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे। वास्तव में यह कार्यक्रम कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी होगा। जिसको सफल बनाने के लिए कांग्रेसी पिछले कई दिनों से कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क कर रहे थे।

रविवार को लगभग सभी जिलाध्यक्षों ने बैठक कर कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया है। प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने स्टेडियम का दौरा कर महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। रविवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही यह सम्मेलन और भी महत्वपूर्ण हो गया है। दूसरी तरफ आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी तथा वजीरपुर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को महासम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

इस सभा का आयोजन आदर्शनगर जिलाध्यक्ष हरिकिशन जिंदल ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि यह वह समय है जब हर कांग्रेसी को उठ खड़े होने की जरूरत है। इसी तरह पटपड़गंज जिले में रैली को सफल बनाने के लिए सभा का आयोजन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सभी महासम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।