Harvard में Public Policy पढ़ेंगे Raghav Chaddha, बोले- सीखने की कोई उम्र नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Harvard में Public Policy पढ़ेंगे Raghav Chaddha, बोले- सीखने की कोई उम्र नहीं

Harvard में Public Policy की पढ़ाई करेंगे राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने इस मौके पर खुशी जाहिर की और कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अमेरिका के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में पढ़ने का मौका मिला है। उन्हें प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला है। यह कार्यक्रम 5 से 13 मार्च तक अमेरिका के बोस्टन में आयोजित होगा, जहां दुनियाभर के प्रभावशाली नेता, पॉलिसी मेकर्स और विशेषज्ञ इनोवेशन, लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

राघव चड्ढा ने जताई खुशी

राघव चड्ढा ने इस मौके पर खुशी जाहिर की और कहा, ” पढ़ाई-लिखने के लिए कोई उम्र नहीं होती और जब भी मौका मिले, पढ़ाई करनी चाहिए। यह मेरे लिए बैक टू स्कूल जैसा अनुभव होगा। इस कार्यक्रम के जरिए मुझे भारत की नीतिगत चुनौतियों को वैश्विक दृष्टिकोण से समझने में मदद मिलेगी।”हार्वर्ड कैनेडी स्कूल दुनियाभर के नेताओं को नीति निर्माण और नेतृत्व की गहरी समझ देने के लिए जाना जाता है।

पहले भी मिला है सम्मान

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब राघव चड्ढा को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। इससे पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने उन्हें ‘यंग ग्लोबल लीडर’ के रूप में सम्मानित किया था। यह खिताब उन नेताओं को दिया जाता है, जो भविष्य में राजनीति, व्यापार और समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। अब वे हार्वर्ड के इस कार्यक्रम में शामिल होकर राघव चड्ढा भारत की नीति-निर्माण प्रक्रिया को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे।

Shalimar Bagh के स्कूल में अचानक पहुंचीं CM Rekha Gupta , अधिकारियों को लगाई फटकार

AAP के प्रमुख नेता हैं राघव चड्ढा

वे अंतरराष्ट्रीय नेताओं और नीति-निर्माताओं के साथ भारत की आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक नीतियों पर चर्चा करेंगे। इस सीख को वे अपने संसदीय और राजनीतिक कार्यों में लागू कर सकते हैं, जिससे देश को लाभ होगा। राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सबसे युवा और प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। वे दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और अरविंद केजरीवाल सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

Delhi के निजी स्कूलों में 2.5 लाख EWS छात्रों के लिए लॉटरी से प्रवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।