रडार सेंसर से होगी गाड़ियों की प्रदूषण जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रडार सेंसर से होगी गाड़ियों की प्रदूषण जांच

NULL

नई दिल्ली: वाहनों के प्रदूषण से परेशान दिल्ली में जल्द ही राहत मिल सकती है। परिवहन विभाग चलती प्रदूषण को मापने के लिए रडार सेंसर खरीदने की तैयारी कर रहा है। योजना है कि दिल्ली में भीड़-भाड़ और अत्यधिक प्रदूषण वाले जगहों पर इन रडार सेंसरों को लगाया जाएगा। सेंसरों के माध्यम से उन वाहनों को पकड़ा जाएगा जो अत्यधिक प्रदूषण फैला रहे हैं। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग जल्द रडार सेंसर खरीद रहा है। पायलेट प्राजेक्ट के तौर पर इन रडार सेंसरों को पूर्वी दिल्ली में लगाया जाएगा। अधिकतर वाहन प्रदूषण फैलाने वाले हैं लेकिन पकड़ में न आने के कारण इनका चालान नहीं हो पाता। 19 से 30 जनवरी के मध्य दिल्ली में होने वाले आशियान सम्‍मेलन को लेकर सीपीसीबी ने कोयला आधारित उद्योग को बंद करने की सिफारिश की है। गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई थी।

तकनीकी समस्या… रडार सेंसर को लेकर तकनीकी समस्या है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले भी ऐसे सेंसर लगाने का प्रयास किया गया था लेकिन इनसे मिलने वाले आकड़ों के आधार पर चालान करना संभव नहीं। चालान के लिए प्रदूषण जांच की एक विशेष विधि होती है। हालांकि परिवाहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि इस रडार सेंसरों के माध्यमों से वाहनों की पहचान के बाद अन्य तकनीक के माध्यम से प्रदूषण की फिर से जांच हो जाएगी। इस सेंसरों के माध्यम से महज गाड़ियों की पहचान होगी।

आठ माह बाद नहीं दिखेगी पुरानी गाड़ी…
दिल्ली में प्रदूषण फैला रहे पुराने वाहन आठ माह के बाद दिल्ली में नहीं दिखेंगे। परिवहन विभाग ने बताया कि डीजल की 10 साल पुरानी और पेट्रोल की 15 साल पुरानी वाहनों को आठ माह बाद दिल्ली की सड़कों से बारह कर दिया जाएगा। दिल्ली में ऐसी गाड़ियों की संख्या दो लाख से ज्यादा है।

पारा गिरा, प्रदूषण बढ़ा… पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण दिल्ली का पारा सामान्य से चार डिग्री नीचे चला गया है। वहीं प्रदूषण भी गंभीर स्थिति में बना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 14 नवंबर के स्तर को छू गया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार को पीएम 10 का स्तर बढ़कर 492 और पीएम 2.5 का स्तर 320 पर पहुंच गया। बोर्ड के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अतिगंभीर स्थिति में बना हुआ है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री कम है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– राकेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।