अंदर केजरीवाल से पूछताछ, बाहर धरने पर AAP, CBI के एक्शन पर बड़े नेता सड़क पर उतरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंदर केजरीवाल से पूछताछ, बाहर धरने पर AAP, CBI के एक्शन पर बड़े नेता सड़क पर उतरे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार की सुबह राजघाट पहुंचे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार की सुबह राजघाट पहुंचे। उन्होंने यहां बापू की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया और फिर वहां से सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जुल्म व अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज बने रहें और लोगों की उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे। सीएम केजरीवाल को आबकारी घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उनके खिलाफ पूरे मामले में राजदार होने का आरोप है।  
केजरीवाल ने कहा कि वह सत्य के रास्ते पर 
दिल्ली शराब घोटाला: सीएम अरविंद केजरीवाल से पहली बार आज सुबह 11 बजे CBI  करेगी पूछताछ, बढ़ाई गई सुरक्षा - Delhi liquor scam CBI interrogate Aam Admi  Party CM Arvind Kejriwal ...
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह सत्य के रास्ते पर हैं, इसलिए थोड़ी परेशानी तो हो सकती है, लेकिन आखिरकार जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश में स्कूल और अस्पताल बने। लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। गरीब के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने उन ताकतों को चुनौती देते हुए कहा ‘तुम चाहे जितना परेशान कर लो, अब भारत रूकने वाला नहीं है’।  
बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी ?
सीबीआई कार्यालय में घुसने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा 75 साल में पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी सरकार आई है जिससे लोगों को एक उम्मीद जगी है। दिल्ली में स्कूल अच्छे बनने लगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। गरीबों को अच्छा इलाज मिलने लगा, सड़कें ठीक होने लगीं, बिजली 24 घंटे आने लगी। चौतरफा विकास हो रहा है। अब दिल्ली की तरक्की को देखकर समूचे देश में एक नई उम्मीद जगी है। लोगों को लगने लगा है कि दिल्ली में ऐसा हो सकता है तो उनके राज्य में क्यों नहीं। लेकिन जो देश विरोधी ताकते हैं, वह ऐसा नहीं होने देना चाहतीं। इन्हीं ताकतों ने देश को बीते 75 साल से जकड़ रखा है।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।