चलती बस से गिरकर पीडब्ल्यूडी वर्कर की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चलती बस से गिरकर पीडब्ल्यूडी वर्कर की मौत

दिल्ली में आए दिन लोग लापरवाही के कारण अपनी जान गवा देते हैं। बावजूद इसके वो अपनी जान

पूर्वी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आए दिन लोग लापरवाही के कारण अपनी जान गवा देते हैं। बावजूद इसके वो अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने से बाज नहीं आते। एक ऐसा ही ताजा मामला नंद नगरी इलाके से सामने आया है। जहां डीटीसी की चलती से एक युवक व अन्य शख्स नीचे गिरकर घायल हो गए।

घायल किशोर (29) और 40 वर्षीय शख्स को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद​ सिर में चोट के कारण किशोर की मौत हो गईं। उधर, बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, किशोर परिवार सहित नंद नगरी इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता बनवारी लाल, दो भाई व अन्य परिजन हैं।

वह कॉन्ट्रेक्ट पर आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस में काम करता था। वह नंद नगरी बस टर्मिनल से आनंद विहार के लिए बस लेता था। परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे भी उसने बस ली। बस में काफी भीड़ थी। लोग बस के पायदान पर खड़े होकर कंडेक्टर से​ टिकल ले रहे थे। उधर, जैसे ही यात्री बस में चढ़े चालक ने बस चला दी, लेकिन उसने गेट बंद नहीं किया। चालक जीटीबी अस्पताल एक्स क्रांसिग के पास बस को दाएं तरफ मोड़ रहा था।

उसी दौरान किशोर व एक अन्य शख्स गेट खुला होने के कारण नीचे गिर गए। कुछ देर चालक ने बस रोकी तो कुछ यात्री वहां उतर गए। इसके बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ यात्रियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां सिर में चोट लगने के कारण किशोर की मौत हो गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बस के यात्रियों से पता चला है कि हरे रंग की डीटीसी बस थी। फिलहाल बस की पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।