Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के लिए आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम भगंवत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। भगवंत मान पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सहीराम पहलवान के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली में रोड शो कर चुकी हैं।
Highlights
- पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली में करेंगे प्रचार
- दिल्ली में APP प्रत्याशियों के लिए वोट की करेंगे अपील
- भगवंत मान आज ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में करेंगे रोड शो
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई है। इसके साथ ही केजरीवाल के चुनाव प्रचार को लेकर कोई पाबन्दी नहीं है। हालांकि उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। वहीं पीठ ने कहा कि चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्याप्त समय दे रहे हैं।
केजरीवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा, अब मैं आ गया हूं। पूरे भारत से करोड़ों लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद भेजा। मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं अब आप सभी के साथ हूं।“ उन्होंने कहा, “देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा। 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ एक साथ लड़ना होगा।”
21 मार्च से जेल में हैं केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे। हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ही ED ने उनकी गिरफ़्तारी की थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।