नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जनयुद्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जनयुद्ध

NULL

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इतिहास में बुधवार मील का पत्थर साबित हो सकता है। क्योंकि बुधवार को दिल्ली महिला आयोग ने राजघाट से दिल्ली में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जन युद्ध का बिगुल फूंक दिया है। इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर 9313181181 भी जारी किया गया है। जिस पर कोई भी मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप के जरीए अवैध कारोबार की सूचना दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इससे पहले बुधवार दोपहर दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति जयहिंद नरेला में शराब माफिया का शिकार हुई महिला प्रवीण के साथ राजघाट पहुंची। वहां पहले से ही करीब सवा सौ गाड़ियों में पांच सौ से ज्यादा महिला पुरुष मौजूद थे। राजघाट से ये सभी एक रैली की शक्ल में नरेला प्रवीण को घर छोड़ने गए। इस रैली के जरीए वे माफियाओं को मैसेज देना चाहतीं थी कि प्रविण के साथ हुई घटना से लड़ाई कमजोर नहीं होगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।