NDMC के 2020-21 के बजट में वायु प्रदूषण कम करने के लिए वृक्षारोपण अभियान के प्रावधान किए गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NDMC के 2020-21 के बजट में वायु प्रदूषण कम करने के लिए वृक्षारोपण अभियान के प्रावधान किए गए

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 2020-21 के बजट में क्षेत्रों को कचरा मुक्त बनाने, वायु प्रदूषण

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 2020-21 के बजट में क्षेत्रों को कचरा मुक्त बनाने, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए व्यापक वृक्षारोपण अभियान के अलावा इलेक्ट्रिक कारों के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कोष का प्रावधान किया है। 
नागरिक निकाय के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने शुक्रवार को 4,372.40 करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया और कहा कि इस साल मार्च तक एक एकीकृत कमान और नियंत्रण प्रणाली को लाइव कर दिया जाएगा। 
धर्मेंद्र ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘हमारी योजना एनडीएमसी को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से सड़क किनारे लोहे की कचरा ट्रॉलियों को हटाने की है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘आवासीय कॉलोनियों में 17 और जैविक अपशिष्ट अपमार्जक स्थापित करने का प्रस्ताव है, जिससे आवासीय कॉलोनियों से जैविक कचरे को ओखला अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र तक ले जाने की आवश्यकता को दूर किया जा सके।’’ 
उन्होंने कहा कि निकाय ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए पहले ही 15 किलोवाट क्षमता के 55 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। 
एनडीएमसी क्षेत्र में उच्च क्षमता (150किलोवाट) वाले 100 और सार्वजनिक ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव है जहां इतने ही समय में तीन गुना तेज गति से तीन वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण और धूल को कम करने के लिए, एनडीएमसी क्षेत्र में सभी रास्तों में खाली मिट्टी की सतह या बंजर हिस्से में बचे हुए हिस्से को कवर करने के लिए गहन वृक्षारोपण का प्रस्ताव है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘30 सेवाओं को एकीकृत करने के लिए एनडीएमसी द्वारा स्थापित एक एकीकृत कमान और नियंत्रण प्रणाली सभी ऑनलाइन डेटा की उपलब्धता और स्मार्ट सेवाओं से संबंधित जानकारी का मुख्य केंद्र बन जाएगा, जिसे उसी समय में निगरानी किया जा सकता है और आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। जून तक इसके पूरा होने की संभावना है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।