नूपुर और जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूपुर और जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद पर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले

पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद पर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी  भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बता दें कि, जुमे की नमाज के बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी और शर्मा तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के विरोध में तख्तियां प्रदर्शित की गई थी।
मस्जिद पर लगभग डेढ़ हजार लोग एकत्र हुए थे : पुलिस अधिकारी
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। डीसीपी ने शुक्रवार को कहा था, शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद पर लगभग डेढ़ हजार लोग एकत्र हुए थे। नमाज पूरी होने के बाद कुछ लोग बाहर आए और तख्तियां प्रदर्शित करने लगे तथा नारे लगाने लगे। बाद में कुछ और लोग जुड़ गए और संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई। चौहान ने कहा था, शुक्रवार की नमाज के दौरान जामा मस्जिद पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। प्रदर्शनकारियों को 10 से 15 मिनट के भीतर तितर-बितर कर दिया गया और स्थिति शांतिपूर्ण है।
1654932166 jama
किसी को नहीं पता कि प्रदर्शन करने वाले लोग कौन थे : इमाम बुखारी
अधिकारी ने कहा, घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने कुछ शरारती तत्वों की पहचान की है और हमारे दल अन्य की पहचान कर रहे हैं। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विरोध प्रदर्शन से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा, किसी को नहीं पता कि प्रदर्शन करने वाले लोग कौन थे। उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।