पैगंबर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : राजा सिंह की गिरफ्तारी 'आवश्यक कदम', ऐसे अपराधियों को माफ नहीं करेगा देश : जमीयत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैगंबर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : राजा सिंह की गिरफ्तारी ‘आवश्यक कदम’, ऐसे अपराधियों को माफ नहीं करेगा देश : जमीयत

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बृहस्पतिवार

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बृहस्पतिवार को तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक राजा सिंह की गिरफ्तारी को ”आवश्यक कदम” बताया और कहा कि धर्म का अपमान करने वालों को देश माफ नहीं करेगा।
हैदराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को निवारक निरोधक अधिनियम (पीडीए) के तहत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जमीयत के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निवारक निरोध अधिनियम एक ऐसा कानून है, जिसके तहत पुलिस एक साल तक ”कुख्यात व खतरनाक” अपराधियों को जेल में रख सकती है।
मुस्लिम संगठन जमीयत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तेलंगाना में जमीयत की जिला इकाइयों ने 12 स्थान पर संबंधित जिला अधिकारियों से मुलाकात की और पीडीए के तहत अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा, सिंह के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आठ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई हैं।
मदनी ने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक ‘आवश्यक कदम’ है और ऐसे अपराधियों को ऐसे देश में शरण नहीं दी जा सकती, जहां विभिन्न धर्मों के लोग बसे हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म का अपमान करने वाले ऐसे अपराधियों को देश माफ नहीं करेगा।
जमीयत की आंध्र प्रदेश व तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष मौलाना हाफिज पीर शब्बीर अहमद और महासचिव हाफिज पीर खालिक साबिर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर नफरत फैलाने वाले भाषणों से निपटने के लिए एक अलग कानून लाने की मांग की।
जमीयत ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी धर्म के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से बचने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।