दिल्ली के थानों में नियुक्त हुई प्रोफेशनल काउंसलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के थानों में नियुक्त हुई प्रोफेशनल काउंसलर

NULL

नई दिल्ली : राजधानी के थानों में शिकायत करने आने वाले बच्चों और महिलाओं की सहूलियत के लिए अब दिल्ली पुलिस की ओर से प्रोफेशनल काउंसलर मुहैया कराई जाएंगी। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना शुरू की गई है, जिसमें 20 पुलिस थानों का चयन करके वहां प्रशिक्षित महिला काउंसलर को नियुक्त किया जाएगा। खजूरी खास, गोकलपुरी, जहांगीर पुरी, प्रीत विहार, सरिता विहार, सनलाइट कॉलोनी, पुल प्रहलाद पुर, गोविंदपुरी जैसे थाने शामिल हैं। प्रोजेक्ट की शुरुआत पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने करते हुए महिला एवं बाल सुरक्षा की विशेष यूनिट (स्पूवैक) के काम की सराहना की।

मौजूदा समय में इन काउंसलर को दो साल के कांट्रेक्ट पर रखा गया है, लेकिन अगर सब-कुछ ठीक रहा, तो भविष्य में काउंसलर की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के साथ ही पुलिस आयुक्त ने स्पूवैक के ऑफिस में बनाए गए वुमन एंड चाइल्ड फ्रेंडली रिसेप्शन का भी उद्घाटन किया। इस रिसेप्शन पर जहां शिकायतकर्ता महिला बेहतर माहौल में बैठ सकेंगी, तो वहीं उनके साथ आने वाले बच्चों के पुलिस कार्रवाई से प्रभावित न करते हुए खेलने कूदने की व्यवस्था होगी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस का विशेष मुद्दा है और दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि अगर कोई महिला पुलिस के पहुंचे, तो वहां उसे अच्छा माहौल मिले। एक सोविनियर शॉप भी बनाई गई है, जहां से महिलाओं के खिलाफ अपराध की मुहिम से जुड़ी टीशर्ट, पेन, घड़ी आदि खरीदे जा सकते हैं। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त दुकान के पहले ग्राहक बने।

महिला सुरक्षा के विशेष आयुक्त संजय बेनीवाल ने बताया कि यूनिट पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने के साथ युवकों को भी महिलाओं की सुरक्षा करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्पूवैक पुलिस उपायुक्त ईशा पांड ने बताया कि प्रोजेक्ट की शुरुआत कई महीने पहले ही हो चुकी थी, जिसके बाद काउंसलरों को नियुक्त करके उन्हें थाने में भेजा गया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।