G20 समिट में ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

G20 समिट में ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की

राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है, उन्होंने G20 समिट के दौरान काम कर रहे कर्मचारियों को भी बधाई दी, वह अब दिल्ली पुलिस के उन कर्मचारियों के साथ डिनर करेंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी की थी, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले के उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने G20 की ड्यूटी के दौरान कड़ी मेहनत से कार्य किया है।
जानिए कहां होगा मेगा डिनर 
सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया है कि 16 सितंबर को यह रात्रिभोज होगा, इसमें दिल्ली पुलिस के 450 कर्मचारियों को पीएम मोदी के साथ बैठकर खाना खाने का अवसर मिलेगा, बताया गया है कि डिनर का कार्यक्रम आईटीपीओ में किया जाएगा,  12 सितंबर को पीएम मोदी ने PMO और विदेश मंत्रालय के उन कर्मचारियों से भी मुलाकात की है जिन्होंने G20 के दौरान जिम्मेदारी निभाई थी, दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में स्थित विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी ने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ की, इसके साथ ही आयोजन से संबंधित उनके अनुभव के बारे में भी जाना।
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के किए थे ठोस इंतजाम
बता दें कि जी20 समिट के आयोजन के लिए दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था, बाहर से आ रही सभी गाड़ियों की चेंकिग की जा रही थी, सड़क से लेकर नदी पर गश्त कर रहे जवानों ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम कर रखे थे, दिल्ली के आसमान में उड़ने वाली हर छोटी से बड़ी चीज पर दिल्ली पुलिस नजर रख रही थी।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।