नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को किया जा रहा है भ्रमित : PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को किया जा रहा है भ्रमित : PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर मुंह छिपाकर हिंसा का खेल खेलने का आरोप लगाया और कहा कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों पर झूठ को प्रचारित कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया और विपक्षी के नेताओं को चुनौती दी कि यदि उनके किसी काम में भेदभाव नजर आता है तो उसे देश के समक्ष रखें।
विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मोदी से नफरत है इसलिए उनके पुतले जलाएं। उनको निशाना बनाए लेकिन लोगों के घर नहीं जलाएं। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुंह छिपाकर हिंसा का खेल खेलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें समझ लेना चाहिए कि जिनको वे नुकसान पहुंचा रहे हैं वे सब हमारे अपने हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा ने देश की जनता के हित में पारित किया है इसलिए सबको देश के सर्वोच्च सदनों का सम्मान करना चाहिए। 
1577007113 modi1
लोकतंत्र के संसद का सम्मान सभी को करना चाहिए क्योंकि वहां जो भी विधेयक पारित होते हैं उनको देश के चुने हुए प्रतिनिधि पारित करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून संबंधी विधेयक के पारित होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं। ये लोगों को भ्रमित कर उनकी भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। 
विपक्षी दलों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जब दिल्ली की सैकड़ कालोनियों को वैघ करने का काम किया तो किसी के धर्म या आस्था या पार्टी के समर्थक होने के बारे में किसी से नहीं पूछा। सभी को और देश के हर नागरिकों को इस कानून का फायदा मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश के साथ लगाव के भाव से जीते हैं और ‘सबका साथ सबका विकास’ के भाव से काम करते हैं। 
एक ही सत्र में दो विधेयक पारित किए गए जिसमें से एक विधेयक में 40 लाख लोगों को अधिकार दिया गया लेकिन कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि देश के लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए जो भी योजना लागू की है उसे बिना भेदभाव के लागू किया जा रहा है। 
1577007144 modi2
उन्होंने इस संबंध में उज्ज्वला योजना का उदाहरण दिया और कहा कि इस योजना के तहत देश के हर वर्ग और हर जाति के गरीब को फायदा पहुंचा है। इसी तरह से आयुष्मान योजना लागू की गयी और 70 लाख लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए किसी का धर्म पूछा गया या किसी की जाति पूछी गयी तो फिर किस कारण नागरिकता कानून को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।