भलस्वा, गाजीपुर, ओखला से कचरा हटाने के लिए तैयार करें कार्ययोजना : एनजीटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भलस्वा, गाजीपुर, ओखला से कचरा हटाने के लिए तैयार करें कार्ययोजना : एनजीटी

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को भलस्वा, गाजीपुर और ओखला लैंडफिल में पहले से पड़े कचरा

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को भलस्वा, गाजीपुर और ओखला लैंडफिल में पहले से पड़े कचरा की सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। एनजीटी ने कहा कि एक कार्ययोजना तैयार करें और पूर्व के निर्देश के मुताबिक साल के भीतर ही जल्द पहले से पड़े कचरा को हटाया जाए। 
सिर्फ मशीनों से कचरा को अलग करने की जगह जैव तरीके से इसके निपटान की जरूरत है। अधिकरण ने कहा कि चूंकि समस्या बरकरार है, इसलिए समुचित रूप से क्षमता बढ़ाने की जरूरत है ताकि कचरा हटाया जा सके और जमीन को सार्वजनिक मकसद के लिए उपलब्ध कराया जा सके। 
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल ने हालिया आदेश में कहा, ‘‘चूंकि हमें बताया गया है कि भलस्वा की क्षमता जल्द ही 3300 टन प्रति दिन हो जाएगी। ओखला और गाजीपुर लैंडफिल साइट की भी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। तीनों स्थानों पर आगे कचरा निपटान की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।