दिल्ली में हुई G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जमकर तैयारी, ट्रैफिक पुलिस करने वाली है ये बड़े काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में हुई G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जमकर तैयारी, ट्रैफिक पुलिस करने वाली है ये बड़े काम

G-20 को लेकर राजधानी में काफी तैयारियां चल रही है। अब G-20 शिखर सम्मलेन का आखिरी चरण चल

G-20 को लेकर राजधानी में काफी तैयारियां चल रही है। अब G-20 शिखर सम्मलेन का आखिरी चरण चल रहा है।  और मेहमानों के आगमन के लिए दिल्ली को पूरे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा था।  वहीँ सुरक्षा को लेकर भी कई कड़ी तैयारियां की जा रही है।  क्योंकि इस सम्मलेन में कई विशेष अतिथिगण आ रहे हैं।  दिल्ली कीसड़कों  पर भी काफी पुख्ता इंतज़ाम किया जा रहा है।  बता दें की दिल्ली में 7 सितम्बर से लेकर 10 सितंबर तक G-20 का आयोजित किया जाएगा।  
कमिश्नर एसएस यादव ने दी पूरी जानकारी 
इस आयोजन के दौरान दिल्ली के आम लोगों के लिए भी ख़ास ध्यान रखा जाएगा।  ताकि उन्हें कोई भी परेशानी न हो।  जहां राजधानी के अन्य इलाकों के अलावा नई दिल्ली और एयरपोर्ट के रूटों पर ख़ासा ध्यान दिया जाएगा।  और वहाँ पर सख्त निगरानी भी रखी जायेगी।  G-20 के दौरान मीडिया द्वारा दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस एसएस यादव से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया की देश में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हम सभी के लिए गौरव का समय है।  
ऐसी है ट्रैफिक पुलिस की तैयारी 
7 सितंबर और 10 सितंबर के बीच होने वाले इस आयोजन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस काफी तैयारियां कर रही है। दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस एसएस यादव  ने बताया की ट्रैफिक पुलिस इस काम के लिए पूरी तैयारी में है।  एसएस यादव ने जानकारी दी है की इस दौरान कई क्षेत्रों में एंबुलेंस कंट्रोल कमांड सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे।  उन्होंने कहा की ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजधानी दिल्ली के लोगों को रुट की ख़ास जानकारी भी उपलब्ध करवाई जायेगी।  उन्होंने कहा की दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किये गए आदेशों का लोग पूरी तरह सहयोग दें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।