दिल्ली : ITO में लगे BJP सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : ITO में लगे BJP सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर

बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के 24 सांसद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में अनुपस्थित

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के आईटीओ में लापता के पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर्स के नीचे लिखा गया है कि क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इन्हें जलेबी खाते हुए इंदौर में देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा के लिए 15 नवंबर को संसदीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई थी। 
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर इस बैठक से नदारद रहे। जिसको लेकर आप कार्यकर्ताओं का विरोध जाहिर किया। शहरी विकास पर संसद की स्थायी समिति ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और इसमें कमी लाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलायी थी। 

वसीम रिजवी बोले- बगदादी और ओवैसी में कोई अंतर नहीं

बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के 24 सांसद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर गौतम गंभीर को दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने कहा कि उनके बारे में कोई भी राय उनके कामकाज से बनाई जानी चाहिए, ना कि दुष्प्रचार या झूठे विमर्श से। 
इस मामले को लेकर गौतम गंभीर की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई तो उन्होंने कहा, ‘मेरा काम खुद बोलेगा। अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।