बेंटले सवार पोंटी चड्ढा के भतीजे ने विदेशी सैलानियों को कुचला, मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेंटले सवार पोंटी चड्ढा के भतीजे ने विदेशी सैलानियों को कुचला, मौत

मशहूर शराब कारोबारी एवं वेव ग्रुप के मालिक पोंटी चड्ढा के भतीजे ने अपनी तेज रफ्तार बेंटले कार

नई दिल्ली : दिल्ली के बेहद पाॅश विनय मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे मशहूर शराब कारोबारी एवं वेव ग्रुप के मालिक पोंटी चड्ढा के भतीजे अशीष चड्ढा ने अपनी तेज रफ्तार बेंटले कार से ऑटो सवार विदेशी सैलानियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन तुर्कमेनिस्तान (दो महिला एक पुरुष) व एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने तुरंत चारों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। चाणक्यपुरी पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह चड्ढा (19) को गिरफ्तार कर करीब चार करोड़ की कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आशीष का मेडिकल कराया है, ताकि पता चल सके कि कहीं वह गाड़ी चलाते वक्त नशे में तो नहीं था।

पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। डीसीपी न्यू दिल्ली मधुर वर्मा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान गुलशता अलीजनोवा (51) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान आलमा गुल (33), गुलिया ययाम (55) और ऑटो चालक रघुबीर सिंह के रूप में हुई है। रघुबीर संगम विहार का रहने वाला है। चाणक्यपुरी थाने में 279/304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर छत्तरपुर फार्म हाउस, महरौली निवासी आरोपी कार चालक आशीष चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया है।

कार-ऑटो के परखच्चे उड़े, टूटा बिजली का पोल
पुलिस सूत्रों की माने तो हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। कार कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार एक बिजली के पोल से जा टकराई थी। जिससे बिजली का पोल भी टूट गया।

एयरबैग खुला, बची जान… हादसा इतना विभत्स था कि लग्जरी बेंटले कार में सवार आशीष की भी जान जा सकती थी। गनीमत रही कि बेंटले कार में लगे एयरबैग समय पर खुल गए और उसकी जान बच गई। सूत्रों के मुताबिक जिस लग्जरी कार ने हिट किया, उस गाड़ी को पंजाब पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी। हादसे के बाद लोगों ने अशीष चड्ढा की जमकर पिटाई कर दी। एस्काॅर्ट कर रहे जवानों ने उसे बचाया। जिस बेंटले कार (डीएल 8 सीसीजी 0013) से हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।