महिला मित्रों को पुलिस ने किया तलब, ई-मेल भेज मांगा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला मित्रों को पुलिस ने किया तलब, ई-मेल भेज मांगा बयान

पांच सितारा होटल हयात रीगेसी में बंदूक लहराकर चर्चा में आए नेतापुत्र आशीष पांडे की महिला मित्रों को

नई दिल्ली : पांच सितारा होटल हयात रीगेसी में बंदूक लहराकर चर्चा में आए नेतापुत्र आशीष पांडे की महिला मित्रों को पुलिस ने तलब किया है। पुलिस ने ई-मेल भेजते हुए उन युवतियों से अपना बयान देने के लिए कहा है, जिसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवतियों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए भारत लौटना होगा अथवा नहीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की तरफ से सोमवार को तीनों युवतियों को ई-मेल किया गया था, जिसमें उनसे स्टेटमेंट देने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि युवतियों से पुलिस उस रात हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी चाहती है, तो वहीं यह भी पूछा जाएगा कि वह भारत क्यों आईं थीं।

बाथरूम में क्या हुआ था, झगड़ा किसने शुरू किया था, झगड़े होने पर युवतियों की प्रतिक्रिया क्या थी? पुलिस सूत्रों ने बताया कि 13-14 अक्टूबर की रात बसपा से पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे अपनी तीन महिला मित्रों के साथ होटल हयात रीगेसी में पहुंचे थे। वहां पार्टी के बाद जब महिला मित्र के साथ लेडीज वाशरूम की तरफ गया, तो वहां पहले से ही पूर्व कांग्रेस विधायक का बेटा गौरव अपनी महिला मित्र के साथ मौजूद था।

इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी बहस हो गई थी। इसके बहस के बाद दोनों पक्ष एक बार दोबारा होटल के पोर्च पर आमने-सामने आ गए, जिस दौरान गाली-गलौज के बीच आशीष पांडे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर गौरव को धमकी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में तीनों युवतियां खास कड़ी हैं, क्योंकि युवतियां पूरे समय आशीष के साथ मौजूद रहीं और उनको घटनाक्रम के बारे में सटीक जानकारी है।

पूर्व बसपा सांसद का पुत्र आशीष पांडेय 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने ई-मेल करके उनका बयान मांगा है, जिसके बाद आगे उनकी भूमिका स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस ने सिर्फ बयान दर्ज करवाने के लिए ई-मेल किया है और उनका बयान आना बाकी है। बता दें कि तीनों युवतियों में दो युवतियां ब्रिटिश नागरिक हैं, जिसमें एक युवती ओवरसीज इंडियन सिटीजन भी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आशीष को आरोपी बना दिया था, लेकिन जांच में दो युवतियों की तरफ से उकसाने की बात सामने आई थी। हालांकि अभी उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं है।

– रवि भूषण द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।