पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद

NULL

नई दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) समिट को लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं। इस बाबत बकायदा प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें आसियान समिट से लेकर राष्ट्राध्यक्षों के घूमने-फिरने और रहने के स्थानों की सुरक्षा का खाका बनाया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली जिले के होटल में राष्ट्राध्यक्षों को ठहरने की सुविधा होगी और उन होटल की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी के पास रहेगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली जिले के अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्राध्यक्ष समिट में हिस्सा लेंगे, तो वहीं पहली बार होगा कि दस देशों के प्रमुख गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान मंच पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि आसियान समिट के ठीक बाद गणतंत्र दिवस के आयोजन के कारण पुलिस के ऊपर सुरक्षा व्यवस्था का खासा दबाव है, लेकिन बेहतर रणनीति से उसको पूरा किया जाएगा। अनुमान है कि समिट के अलावा राष्ट्राध्यक्ष चांदनी चौक, जामा मस्जिद के साथ ही दिल्ली के अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे, जिसके कारण अलग-अलग जिला पुलिस तैयारियों में जुटी हुई हैं। समिट शुक्रवार से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि समिट के अलावा राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रथम नागरिक के साथ भोज पर भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, समिट के लिए ज्यादातर सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट के जिम्मे दिया गया है, वहीं संबंधित जिला भी इस बाबत तैयारियां पूरी रखेंगे। राष्ट्राध्यक्षों के ठहरने वाले होटलों के आस-पास पीसीआर की गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी तो वहीं राष्ट्राध्यक्षों के होटल से निकलने से पहले रूट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

समिट के मद्देनजर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। आसियान समिट में इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम आसियान समिट में हिस्सा ले रहे हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

– रवि भूषण द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।