पुलिस ने मेट्रों में तार में फंसे हुए पक्षी की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा- सलाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस ने मेट्रों में तार में फंसे हुए पक्षी की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा- सलाम

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आया है।

आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है जहां पर आए दिन हैरतअंगेज वीडियों हमारे सामने आते रहते है और इन वीडियों को देखर हम लोट पोट करने लगते है या फिर बहुत सराहना करने लगते है। कुछ इसी  प्रकार का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक पुलिसकर्माी मेट्रों स्टेशन पर तार पर फंसे एक कबूतर की जान बचा रहा है जिसे देखकर यूजर्स काफी हैरान हो गए । क्योंकि हमारे देश की पुलिस को जनता निक्कमा और आलसी मानती है। इसलिए यूजर्स यह वीडियो देखकर कुछ अलग तरह का रिएक्शन दिखा रहे है। 
मेट्रो स्टेशन की तार पर फंसा था पक्षी 
1667312214 screenshot 1
वीडियों में कुछ वायरल दिलचस्प किस्से सामने आ रहे है यह वायरल वीडियो गुलजार के ट्वीटर अकाउंट से शेयर की गई है। जैसे की देखा जा रहा है कि पुलिकर्मी को मेट्रो स्टेशन की इमारत के तौर पर फंसे एक कबूतर को बचाते हुए नजर आरहा है। पुलिस वाला काफी परेशानियों का सामना करेक इस पक्षी को तारों से आजाद किया और एक नया उदहारण प्रस्तुत किया है। 
दिल को छू देने वाली वीडियों सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में पुलिस वाले कबूतर पर उलझे हुए तार को निकाल एक नया उदाहरण प्रसुतत किया है । इस सीन ने यूजर्स का काफी ध्यान कैंद्रित किया और इस वीडियों ने जमकर वयूज बटोरे है। वहीं, यूजर्स ने भी इस वीडियों को चार हजार से ज्यादा व्यूज दिेए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।