जहांगीरपुरी पहुंचे AIMIM प्रमुख को पुलिस ने लौटाया, ओवैसी बोले- बिना नोटिस बुलडोजर चलाना गलत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहांगीरपुरी पहुंचे AIMIM प्रमुख को पुलिस ने लौटाया, ओवैसी बोले- बिना नोटिस बुलडोजर चलाना गलत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को हुई अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर जमकर सियासत हो रही है।

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को हुई अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर जमकर राजनीति हो रही है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम जहांगीरपुरी पहुंचे। यहां ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर तीखा जुबानी हमला बोला। इस दौरान ओवैसी को दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में दौरा नहीं करने दिया। ओवैसी ने आगे कहा कि बिना नोटिस बुलडोजर चलाना सरासर गलत है। 

पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो शोभा यात्रा कैसे हुई?-ओवैसी  
ओवैसी ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो शोभा यात्रा कैसे हुई? लोगों के पास हथियार कैसे थे? अगर उन्होंने (पुलिस) उन्हें रोक दिया होता और हथियार जब्त कर लिए होते, तो हमें यह दिन देखने की जरूरत नहीं होती। फिलाहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।   
ओवैसी बोले- अंसार, अहमद पर बुलडोजर चलेगा लेकिन अर्जुन, अजय पर नहीं  
वहीं, इससे पहले, ओवैसी ने कहा कि मैं यह पहले भी कह चुका हूं, अंसार, अहमद पर बुलडोजर चलेगा लेकिन अर्जुन, अजय पर नहीं। यही अंतर है। अंसार भाजपा या आप में रहते हुए भी अंसार बने हुए हैं… यह विध्वंस चौकस न्याय है… चुनाव आएंगे और जाएंगे लेकिन उनका क्या जो रमजान के दौरान सड़कों पर उतरे? उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और तत्काल रोक लगा दी, लेकिन वे फिर भी नहीं रुके। ये लोग जनता को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कह रहे हैं? लेकिन वे भारतीय हैं। 
इस तरह से शुरू हुआ मामला 
आपको बता दें किजहांगीरपुरी में  हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। इसके बाद दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को एनडीएमसी के महापौर को जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध निर्माण की पहचान करने और बुलडोजर का उपयोग करके उन्हें ध्वस्त करने के लिए एक पत्र लिखा था। जिसके बाद बुधवार को जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।