केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है पुलिस : आशुतोष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है पुलिस : आशुतोष

NULL

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘ये इस देश का दुर्भाग्य है कि कुछ तानाशाह और गुंडे किस्म के लोग इस देश की सत्ता पर काबिज़ हो गए हैं, इनका मकसद है इस देश में अराजकता फैलाना, गुंडागर्दी फैलाना। राजस्थान हो या मध्य प्रदेश हो, या फिर उत्तरप्रदेश, तकरीबन हर राज्य में भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर जाकर दिल्ली पुलिस ने जो किया है, वो कल हम सबके साथ हो सकता है, कल को एक आम इंसान के घर भी पुलिस बिना किसी सूचना के घुस सकती है और उन्हें प्रताड़ित कर सकती है।

क्या दिल्ली पुलिस ईमानदारी से काम कर रही है? यह एक बड़ा सवाल है। ये गुंडागर्दी दिल्ली में मुख्यमंत्री और सरकार के ख़िलाफ़ हो रही है लेकिन कल को इन लोगों की ये गुंडागर्दी आपके घर-घर में पहुंचेगी, आपके गली-मोहल्ले में पहुंचेगी तो तब देश की जनता क्या करेगी? आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के घर जाकर जिस तरह की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है उससे न्याय की उम्मीद तो कतई नहीं की जा सकती। पुलिस मुख्यमंत्री के घर जाकर ये पूछ रही है कि दीवारों पर पेंट कब हुई है, किसने पेंट किया है? सर्टिफिकेट लेकर आइए? ऐसे सवाल पूछ रही है मानो वहां पुलिस कोई डेडबॉडी ढूंढने गई हो। एकदम बेतुके और वाहियात सवाल एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मुख्यमंत्री के घर जाकर पूछ रहे हैं।

मुख्यमंत्री के घर जाकर पुलिस जांच करे, उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन क्या सचिवालय में मंत्री पर हुए हमले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की? क्या उन लोगों को दबोचा गया जो वीडियो में दिल्ली सरकार के मंत्री पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं? क्या उन लोगों के घर दिल्ली पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची? नहीं पहुंची। लेकिन मुख्य सचिव के एक बयान के आधार पर हमारे दो विधायकों को गिरफ्तार कराके कोर्ट में उनकी पुलिस रिमांड मांगी जा रही है और मुख्यमंत्री के घर बिना बताए तलाशी लेने दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच जाती है। ये दिल्ली पुलिस का दोहरा रवैया दिखाता है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।